ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, गंदगी देख नाराज हुए कलेक्टर

जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण,
गंदगी देख नाराज हुए कलेक्टर

हरदा/ कलेक्टर आदित्य सिह ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के टायलेट में सफाई नही पाये जाने, डस्टबिन उपलब्ध न होने, व कूलरो में पानी नही भरने पर एजेन्सी के सुपर वाईजर प्रदीप तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। उन्होने अस्पताल प्रबंधक जितेन्द्र वर्मा को कार्य में लापरवाही एवं जिला चिकित्सालय में गंदगी पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस देते हुए 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश सिविल सर्जन हरदा डॉ. मनीष शर्मा को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय मेें आई सामग्री एवं अनुपयोगी सामान अस्त व्यस्त पडे होने पर स्टोर कीपर को नोटिस जारी करने के निर्देश सिविल सर्जन हरदा को दिये। उन्होने दीवारो पर लगे अनुपयोगी पोस्टरों को हटाने व उन्हे उचित स्थान पर लगवाने के निर्देश अस्पताल प्रबंधक को दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने एसएनसीयू वार्ड का रिकार्ड देखा। कलेक्टर श्री सिंह ने एसएनसीयू से डिस्जार्च बच्चों का आशा कार्यकताओ के द्वारा फालोअप करने के निर्देश दिये। उन्होने निरीक्षण के दौरान एनआरसी में ए.सी लगवाने, एनआरसी की छत की मरम्मत व वाटर प्रूफिंग कराने, कूडे़दान की प्रतिदिन सफाई कराने, मरीजों के लिए वेटिंग एरिया का निर्माण, दीवारों पर प्रेरणादायक अच्छे स्लोगन लिखवाने, पुरानी अनुपयोगी बिल्डिंग एवं पुरानी पानी की टंकी को डिसमेंटल कर वहां पार्क एवं वाहन पार्किंग बनाने के निर्देश दिये भी दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन निरीक्षण करने एवं उसका रिकार्ड संधारित करने के निर्देश भी सिविल सर्जन डॉ. शर्मा को दिये। उन्होने निर्माणधीन अस्पताल का निरीक्षण भी किया और निर्माण कार्य में पुट्टी एवं अन्य कार्य ठीक ढंग से न होने तथा कार्य करने वाली ऐजेन्सी उपस्थित न होने पर पीआईयू के अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण आरईएस, पी डबल्यू डी एवं एनएचएम के इंजीनियर की संयुक्त टीम से करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.