ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर महिलाओं को बराबरी का हक दिया – पंकज जोशी कांग्रेस पार्टी आज सिर्फ नकारात्मकता फैलाने का काम कर रही है- कमल पटेल

मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर महिलाओं को बराबरी का हक दिया – पंकज जोशी

कांग्रेस पार्टी आज सिर्फ नकारात्मकता फैलाने का काम कर रही है- कमल पटेल

पार्टी का एक ही मकसद है प्रदेश द्वारा दिए गए आगामी कार्यक्रमों को बूथ पर जाकर क्रियान्वित करना एवं कमजोर बूथ को मजबूती प्रदान करना है- राजेश वर्मा

हरदा।भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक कमल कुंज जिला कार्यालय पर आयोजित की गई।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र का पूजन व द्वीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। जिला कार्यसमिति बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम प्रभारी पंकज जोशी , पूर्व मंत्री कमल पटेल जिला अध्यक्ष राजेश सिंह वर्मा ने संबोधित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा महिला सशक्तिकरण और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर महिलाओं को बराबरी का हक दिया है। भाजपा सरकार की लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, उज्जवला योजना, मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वामित्व का अधिकार दिए जाने से महिलाओं में आत्मविश्वास की वृद्धि हुई है। प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत योजना प्रारंभ से लेकर अब तक 48 लाख 3 हजार बालिकाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में पिछले वर्ष के बजट अनुमान रूपये 75 करोड़ में 3 गुना से अधिक वृद्धि की गई है। बैगा, भारिया, सहरिया जैसी विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु पी.एम. जन-मन योजना के अन्तर्गत इस वर्ष 22 नवीन छात्रावास प्रारंभ किये जा रहे हैं।
पूर्व मंत्री कमल पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आज सिर्फ नकारात्मकता फैलाने का काम कर रही है। देश की आजादी के बाद यदि संविधान बदलने का काम यदि किया तो कांग्रेस पार्टी ने किया 1975 में आपातकाल लगाकर कर संविधान बदलने का काम किया था, आपातकाल में हजारों निर्दोष लोगों को जेल में डाल कर यातनाए दी गई तथा हजारों युवाओं की नशबंदी कर संविधान बदलने का काम किया है। पार्टी का एक ही मकसद है कमजोर बूथ को मजबूती प्रदान करना है तथा सभी बूथों को शक्तिशाली बनाना हमारा लक्ष्य हो। आज केंद्र व प्रदेश सरकार की कई जनहितैषी योजनाओ से सभी वर्गों को लाभ मिल रहा ।जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा द्वारा स्वागत भाषण देते हुए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदेश संगठन द्वारा 9 जुलाई से आगामी 04 अगस्त तक चलाये जाने वाले कार्यक्रम जिसमे 10 से 15 जुलाई तक मण्डल स्तर की वृहद बैठक, 13 से 20 जुलाई तक शक्तिकेन्द्र सम्मेलन में बूथ नेतृत्व सम्मान समारोह, 21 जुलाई गुरुपूर्णिमा पर्व, 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस, मन की बात, एक पेड़ माँ के नाम के तहत जिले में 71 हजार से अधिक वृक्षारोपण किया जाएगा । सांसद द्वारा मतदाता अभिनंदन यात्रा निकालना तथा महिला मोर्चे द्वारा लोकमाता अहिल्या के 300 तथा रानी दुर्गावती के जन्म के 500 वे वर्ष होने पर महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित कर सम्मान करना । सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही आज केंद्र में तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है।यह हमारी लोकसभा सीट पर भाजपा 2 लाख से अधिक मतों से जीती है। इस के पीछे भाजपा के कार्यकर्ताओ की मेहनत है और वरिष्ठों का मार्गदर्शन है और हम केवल सत्ता के लिए काम नहीं करते हम विचारधारा के लिए काम करने वाले लोग है।इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोहर लाल राठौर , वरिष्ठ नेता गौरीशंकर मुकाती , जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह दीपक नेमा उपस्थित रहें। बैठक का संचालन जिला महामंत्री देवीसिंग सांखला ने किया एवं राजनीतिक प्रस्ताव एवं राष्ट्रपति जी का अभीभाषण जिला महामंत्री भागवत शाह ढोके ने रखा इस प्रस्ताव का समर्थन जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत ने किया बैठक में जिले के वरिष्ठ नेता जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष जिले के मोर्चे के अध्यक्ष प्रकोष्ठ जिला संयोजक मंडल प्रभारी सहित अपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.