खिलता कमल द्वादश ज्योतिर्लिंग कावड़ यात्रा में शामिल हुए पूर्व मंत्रीकमल पटेल
नर्मदा जल से भगवान गुप्तेश्वर का अभिषेक कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की
खिरकिया/ श्रावण मास के दूसरे सोमवार को हंडिया के नर्मदा तट के प्राचीन सिद्धनाथ मंदिर से खिलता कमल द्वादश ज्योतिर्लिंग कावड़ यात्रा कमल सांस्कृतिक मंच के द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई जिसमें प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल शामिल हुए नर्मदा नदी में स्नान कर भगवान ऋद्धेश्वर का अभिषेक कर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की कावड़ यात्रा में सैकड़ो की संख्या में भक्त शामिल हुए इस दौरान 20 किलोमीटर के रास्ते में जगह-जगह कांवड़ियों का पुष्पा वर्षा कर स्वागत किया सावन की रिमझिम फूयारो में भीगें कावड़िए भजनों की धुन पर जमकर देखते हुए आगे बढ़ रहे थे शहर में जगह-जगह चौराहा हुआ गलियों में कांवरियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शाम को गुप्तेश्वर मंदिर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल सहित कबाड़ियों ने नर्मदा जल से भगवान शिव का अभिषेक कर देश और प्रदेश सुख संबंधी एवं खुशहाली की प्रार्थना की इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, राधेश्याम डूडी पहलाद पटेल नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, युवा नेता संदीप पटेल,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश गोदारा , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवलिया,मंडल अध्यक्ष विजय पटेल हंडिया,नवनीत पाराशर ग्रामीण,विनोद गुर्जर शहर,भाजपा प्रवक्ता प्रियंका दुबे,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल, योग माया शर्मा, पूजा शर्मा, समाजसेवी अनिल पटेल, प्रकाशचंद्र गुरू वरिष्ठ,मनोहरलाल शर्मा, एवं हजारों की संख्या में कावड़िया उपस्थित है जो हंडिया से हरदा गुप्तेश्वर मंदिर बोल बम बोल बम के नारे के साथ शामिल हुए।