नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिवक्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 14 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में सभी प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणो का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करने के लिये प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला अधिवक्ता संघ, हरदा के सभी अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजित की गई। बैठक में श्रीमती शर्मा ने बताया कि आगामी 14 सितम्बर को जिला मुख्यालय हरदा और सभी तहसील न्यायालयों में आयोजित होने वाली लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित सभी राजीनामा योग्य सिविल और आपराधिक शमनीय प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निराकरण पर विमर्श कर राजीनामा के आधार पर निराकरण करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।
जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी ने नगर पालिका के संपत्ति कर, जलकर आदि प्रकरणों में शासन द्वारा प्रदान की जा रही छूट की जानकारी उपस्थित अधिवक्तागण को दी। बैठक में प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार यादव नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत रोहित कुमार जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय शांडिल्य मुख्य न्यायिक मजिस्टेट एवं अन्य न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।