ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिवक्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न

नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिवक्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न

हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 14 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में सभी प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणो का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करने के लिये प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला अधिवक्ता संघ, हरदा के सभी अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजित की गई। बैठक में श्रीमती शर्मा ने बताया कि आगामी 14 सितम्बर को जिला मुख्यालय हरदा और सभी तहसील न्यायालयों में आयोजित होने वाली लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित सभी राजीनामा योग्य सिविल और आपराधिक शमनीय प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निराकरण पर विमर्श कर राजीनामा के आधार पर निराकरण करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।
जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी ने नगर पालिका के संपत्ति कर, जलकर आदि प्रकरणों में शासन द्वारा प्रदान की जा रही छूट की जानकारी उपस्थित अधिवक्तागण को दी। बैठक में प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार यादव नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत रोहित कुमार जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय शांडिल्य मुख्य न्यायिक मजिस्टेट एवं अन्य न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.