धर्म रक्षा समिति ने निकाली विशाल कावड़ यात्रा दादा गुरु और पूर्व मंत्री पटेल हुए शामिल
धर्म रक्षा समिति द्वारा 18 वर्षों से निकल जा रही है विशाल कावड़ यात्रा गुप्तेश्वर मंदिर चारवा में करेंगे अभिषेक
हरदा/ जिले मे नेमावर से चारुवा तक ( धर्म रक्षा समिति) द्वारा विशाल कावड़ यात्रा धार्मिक नगरी नेमावर सिद्धनाथ महादेव घाट नर्मदा नदी से कावड़ में जल भरकर शुरू हुई। दो दिवसीय यात्रा सोमवार को चारूवा के प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर पहुंचेगी। इस यात्रा में हरदा शहर मे नर्मदा के अनन्य भक्त दादा गुरु और पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए। धर्म रक्षा समिति द्वारा विशाल कावड़ यात्रा लगभग 18 वर्षों से निकल जा रही है जो वर्ष 2006 में प्रारंभ की गई थी जिसमें धर्म रक्षा समिति के श्याम शर्मा ने बताया कि यह विशाल कावड़ यात्रा दो दिवसीय है जो नेमावर से प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर चारवा में भगवान गुप्तेश्वर का अभिषेक करेगी साथ ही यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों में धर्म रक्षा के उद्देश्य को लेकर यह यात्रा निकली जाती है यात्रा का रात्रि विश्राम काकरिया में होगा और 11:00 बजे चारवा गुप्तेश्वर मंदिर में पहुंचकर सभी शिव भक्त अभिषेक करेंगे साथ ही शहर में हमें नर्मदा भक्त दादा गुरु का आशीर्वाद भी मिला इस दौरान कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए