जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव
खिरकिया जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक रानू दशरथ पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/- रू. एवं धान का भाव 3100/- रू. एवं मक्का का भाव 2500/- रू. का निर्धारण हेतु प्रस्ताव लिया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत स्वीकृत राशि शहरी क्षेत्रानुसार 250000/- स्वीकृत किये जाने का प्रस्ताव लिया गया। नव रात्रि में ग्रामीण क्षेत्रों में नव दुर्गा पांडालों की सफाई, लाईट एवं शांति व्यवस्था हेतु ग्राम पंचायतों द्वारा कराये जाने हेतु निर्णय लिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाई का छिडकाव कराये जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त बैठक में समस्त विभागों की समीक्षा की गई। अनुपस्थित विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध असंतोष व्यक्त किया गया। आगामी बैठक में विभाग प्रमुख को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मोहनसिंह सोलंकी उपाध्यक्ष एवं दशरथ पटेल, ठाकुर महेन्द्रसिंह (नागू) पटेल विधायक प्रतितिधि, जनपद सदस्य श्रीमती छमा मंडराई, कुंवरसिंह, हरिशंकर काजले, योगेन्द्र तिवारी, श्रीमती ज्योति राजपूत, श्रीमती तेजलबाई, हरिशंकर काजले, श्रीमती सुनीता, सोमलाल, राहुल धारे, मणीशंकर, गोविन्द राजपूत, एवं प्रवीण कुमार इवने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं शाखा निर्वाही राजू सोनी तथा समस्त शाखा प्रभाारी उपस्थित रहें।