ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

हरदा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पकड़ने में एसपी अभिनव चौकसे के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है सिटी कोतवाली थाने को सूचना मिली थी टोयटा गाड़ी जो रन्हाईकला से होते हुए रेहटगांव जा रही उसमे अवैध मादक पदार्थ है पुलिस ने जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा और अवैध मादक पदार्थ गंजा जप्त किया है जानकारी अनुसार गाड़ी का मालिक शेख खलील पिता शेख राशिद उम्र 56 साल निवासी नजरपुरा मोहनपुरा रहटगांव वाहन चालक धर्मु धुर्वे पिता धारा धुर्वे उम्र 24 साल नजरपुरा मोहनपुर रहटगांव तथा सहयोगी नीलेश वंशकार पिता गोपाल वंशकार उम्र 30 साल रहटगांव को पकड़ा गया है आरोपियों की गाड़ी की डिक्की से 70 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 14 लाख रुपए है जप्त किया गया है तीनों आरोपियों की विरुद्ध कोतवाली थाना हरदा में अपराध क्रमांक 472/24 धारा 8/20 B एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपी शेख खलील गांजे के केस में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है

Leave A Reply

Your email address will not be published.