नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी
हरदा स्थित पेट्रोल पंप कार्यालय परिसर पधारे BJP4Harda के नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी तथा उनके आगामी उज्ज्वल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। हम सभी पार्टी के निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ता के रूप में संगठित भाव से कार्य करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे, यही हमारा संकल्प है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमल पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा मंडल अध्यक्ष हरदा नगर नितेश बादर हरदा ग्रामीण नरेन्द्र भाटी खिरकिया संजय यादव चारूवा विजय राजपूत सोनतलाई बंशीलाल विश्नोई हंडिया मुकेश पटेल टिमरनी अतुल बारंगे रहटगांव संतोष गौर कायदा सतीश इवने सिराली अनिल राजपूत पहटकलॉ राजेन्द्र मीणा करताना सुनील डूडी समेत वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।