सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें
हरदा/ शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन फसल का उपार्जन 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक किया जाएगा। उप संचालक कृषि संजय यादव ने किसानों से अनुरोध किया है कि, सोयाबीन उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथी 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करा लें। स्लॉट बुक करने में किसी प्रकार की समस्या आने पर, कार्यालय उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं विकासखंड कार्यालय में संपर्क कर सकते है।