सियॉन-रे इंटरनेशनल स्कूल में ग्रेंड पेरेंट्स डे का आयोजन
खिरकिया सियांन-रे इंटरनेशनल स्कूल मे बड़े हर्ष उल्लास के साथ ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया गया।जिसमे मुख्य अतिथि SDM अशोक डहरिया नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत खानुजा, जनपद पंचायत अध्यक्ष रानू पटेल के द्वारा माँ सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य व दादा दादी के गीतों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गणेश वंदना व दादा- दादी, नाना- नानी वेलकम टू आर स्कूल नृत्य के माध्यम से बच्चों ने अपने बड़ों का स्वागत किया। शाला के संचालक द्वारा विशेष अतिथियो का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात शाला के संचालक ने इस शानदार कार्यक्रम जो की दादा-दादी नाना नानी को समर्पित था उसके बारे में उपस्थित लोगों के समक्ष अपनी बात रखी व पारिवारिक नैतिकता को सबके समक्ष रखा की किस तरह हमें हमारे घर के बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए और हमारी धरोहर को कैसे संभालना चाहिए हमारी धरोहर ही अर्थात हमारे माता-पिता हमारे दादा दादी नाना नानी ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है | वही संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया |कार्यक्रम में अनेक मनमोहन प्रस्तुतियां दी गई इसमें दादा दादी पर आधारित कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया | शिव तांडव, रामायण, व तानाजी कार्यक्रम के द्वारा बच्चों ने सभी का ध्यान अपनी विशेष प्रस्तुति से अपनी और आकर्षित किया। बागवान जीवन की असली सच्चाई अभिनय ने सभी दर्शकों की आंखों से आंसू झलकाए शाला के संचालक जयसिंह राजपूत ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सफल आयोजन की बधाई दी