खिरकिया। जीवित पशुओ के निर्यात संबंधी बिल को भारत सरकार ने वापस ले लिया। अहिंसा प्रेमी जैन समाज सहित समस्त समग्र भारत के तमाम जीवदया प्रेमियां के विरोध के बाद भारत सरकार ने सभी की भावनाओ को ध्यान में लेकर सरकार ने प्रस्तावित पशु पक्षी निर्यात आयात बिल 2023 को वापस लिया है। इसके लिए गुरु महाराजो ने प्रवचन के माध्यम से जनजागृति फैलायी गई थी। इस बिल को वापस लिए जाने पर सकल जैन समाज ने धन्यवाद प्रधानमंत्री को ज्ञापित किया किया है। गौरतलब है कि इस बिल को लेकर सकल जैन समाज ने बीते दिनो ज्ञापन सौंपा था, और बिल वापस लिए जाने की मांग की थी। देश भर में इस बिल का विरोध हुआ था। जिसके बाद इस बिल को वापस लिया गया है।
ब्रेकिंग