कृषि मंत्री पटेल ने “विकास पर्व” के दौरान मसन गांव में विकास कार्यों का किया लोकार्पण
हरदा/ कृषि मंत्री कमल पटेल ने “विकास पर्व” के अवसर पर जिले के ग्राम मसनगांव में 2 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 3 कार्यों लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने मसनगांव में फोकटपुरा में छत चबूतरा निर्माण कार्य लागत- 1.50 लाख रुपए और आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य लागत- 9.50 लाख रुपए का भूमिपूजन किया।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस दौरान ग्राम मसनगांव में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य की लागत 3.45 लाख रुपए, नंदी मोहल्ले में घाट निर्माण कार्य की लागत 6.29 लाख रुपए और गांगला में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य की लागत 3.43 लाख रुपए का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने के उद्देश्य से सरकार इन दिनों विकास पर्व मना रही है।