मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिले का भ्रमण करेगा ‘‘प्रचार रथ’’ कलेक्टर श्री गर्ग ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिले का भ्रमण करेगा ‘‘प्रचार रथ’’
कलेक्टर श्री गर्ग ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
हरदा / जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिये व्यापक तैयारियां चल रही हैं। मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने, मतदान में भाग लेने, युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये प्रेरित करने हेतु स्वीप अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां चल रही हैं। इसी के तहत बुधवार को कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, हरदा एसडीएम आशीष खरे तथा टिमरनी एसडीएम महेश बड़ोले, जिले के स्वीप आईकॉन सुश्री नेहा मुकाती व अजय पुरबिया के साथ-साथ जिले के मीडिया प्रतिनिधि तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दो अलग-अलग रथ भ्रमण करेंगे। इनका भ्रमण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह प्रचार रथ जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये नागरिकों को प्रेरित करेगा।
रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े, मेस्कॉट ‘‘बंसी’’ का किया अनावरण
इस अवसर पर कलेक्टर ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, हरदा एसडीएम आशीष खरे तथा टिमरनी एसडीएम महेश बड़ोले, जिले के स्वीप आईकॉन सुश्री नेहा मुकाती व अजय पुरबिया ने मतदाता जागरूकता संदेशों से युक्त रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। इस दौरान मतदाता जागरूकता के लिये तैयार मेस्कॉट ‘‘बंसी’’ का अनावरण भी किया गया