मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान के तहत कृषि मंत्री ने रातातलाई में किया पौधरोपण, कलेक्टर गर्ग ने कलेक्ट्रेट में दिलाई शपथ
मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान के तहत कृषि मंत्री ने रातातलाई में किया पौधरोपण,
कलेक्टर गर्ग ने कलेक्ट्रेट में दिलाई शपथ
हरदा / आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बुधवार को जिले के ग्राम रातातलाई के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। उन्होने शासकीय माध्यमिक विद्यालय, रातातलाई के भवन व अमृत वाटिका का लोकार्पण कर पौधारोपण भी किया। ग्राम रातातलाई में शहीद दीपसिंह चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उनके बड़े भाई अनार सिंह को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। इसके अलावा ग्राम पंचायत साल्या खेड़ी के ग्राम चिराखान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत वाटिका का लोकार्पण कर वृक्षारोपण किया।
। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोत सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह ने ग्राम महेंद्र गांव में पौधरोपण किया और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इसी प्रकार टिमरनी विधायक संजय शाह ने ग्राम छीरपुरा में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। इसके अलावा बुधवार को कलेक्टर ऋषि गर्ग ने अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में आम का पौधा लगा कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर के.सी. परते सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय वार्डों में बुधवार को सुबह से ही अमृत कलश यात्राएं निकाली गई। इसके साथ ही ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में ‘शिलाफलकम’ अर्थात स्मारक की स्थापना की गई, साथ ही स्मारक स्थल पर जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में ‘‘वीरों का वंदन’’ के तहत कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले स्थानीय वीरो तथा वीरांगनाओं का स्मरण एवं सम्मान किया गया। साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान का गायन भी नागरिकों द्वारा किया गया। ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत जिले के सभी गांवों में अमृत कलश यात्रा आयोजित