शासकीय आदर्श महाविद्यालय के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण
हरदा/ स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत शुक्रवार को शासकीय आदर्श महाविद्यालय के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण प्राचाय विजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर लक्ष्मी फूड्स एंड प्रोडक्ट लिमिटेड हरदा,ले जाकर उद्योग की रोजगार से संबंधित जानकारी विक्रांत अग्रवाल द्वारा दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक आईडिया से आप अपनी जिंदगी बदल सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंसान में जिज्ञासा और कौशल हो तो वह कुछ भी कर सकता है। उन्होंने हमारे विद्यार्थियों को पूरी मील दिखाई और वहां पर कैसे कार्य किया जाता है कैसे सारा कार्य मशीनों के द्वारा किया जाता है ये सब आधारभूत जानकारी हमारे विद्यार्थियों को दी गई।कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती सोनाली ठाकुर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाफ के डॉ. महेंद्र कुमार सिरोही, डॉ. अनीता बिरला डॉ. तोताराम पटेल, डॉ. कृष्णकांत सातनकर उपस्थित उपस्थित रहे।