उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी का पुतला जलाया
हरदा/ देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा उसका वीडियो बनाकर अपमान करने को लेकर जाट समाज में आक्रोश है। बुधवार को शहर के वीर तेजाजी चौक पर नर्मदा क्षेत्रीय जाट युवा संगठन ने उपराष्ट्रपति धनकड़ के अपमान के विरोध में टीएमसी सांसद कल्याण बैनर्जी एवं राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध जताया है। वहीं दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है।
जाट समाज के युवाओं ने दो टूक कहा कि हमारे समाज के गौरव एवं देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज के युवाओं ने दोनों सांसदों से उपराष्ट्रपति से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। समाज के युवा सदस्य अरविंद बेड़ा का कहना है कि यह कृत्य बहुत ही निंदनीय है।
जिसको लेकर पूरे जाट समाज के लोगों में खासा आक्रोश है। युवा सदस्य अंकित चोयल का कहना है कि जाट समाज ने इस घटना को जाट अस्मिता से जोड़ते हुए कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में देख लेने की चेतावनी दी है। पुतला दहन में बड़ी संख्या में जाट समाज के युवा सदस्य मौजूद रहे।
बता दें कि मंगलवार को सदन के बाहर विपक्षी सांसद आदि एकत्र थे। उसी दौरान टीएमएसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री की थी। टीएमसी सांसद द्वारा की जा रही मिमिक्री का वीडियो राहुल गांधी द्वारा बनाया जा रहा था, जिसको लेकर उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने कड़ी आपत्ति की थी। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्षी नेताओं की ऐसी हरकत को गलत बताया था।