गरीब का बेटा लोकेश पीएससी में सिलेक्ट पूर्व मंत्री पटेल ने दी बधाई
हरदा। कहावत है कि सोना जितना तपता है ,उतना ही निखरता है। यही कहावत सटीक बैठती है जिले के गरीब परिवार के लोकेश छापरे पर।लोकेश का परिवार सब्जी बेचकर और नाविक का काम करके जीवन यापन करता है। लोकेश छापरे का हाल ही में मध्य प्रदेश पीएससी में डीएसपी पद पर चयन हुआ है माता-पिता ने सब्जी बेचकर और चाचा ने नाविक का काम करके लोकेश की पढ़ाई का प्रबंध किया।सबकी मेहनत रंग लाई और लोकेश पीएससी सेलेक्ट हो गए। ग्राम खरदना के लोकेश के चयन होने पर भाजपा के कद्दावर और किसान नेता पूर्व मंत्री कमल पटेल जिनका गृह जिला हरदा है। उन्होंने रविवार को दूरभाष पर लोकेश को फोन पर बधाई देते हुए कहा कि आपने हरदा का नाम पूरे प्रदेश में गौरांवित किया है। मैं आशा करता हूं कि आप गरीब,असहाय लोगों की आवाज बनेंगे।