ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

12 वी कक्षा के छात्र कार्तिक के साथ मारपीट

12 वी कक्षा के छात्र कार्तिक के साथ मारपीट

हरदा। रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बालागांव में स्कूल से छुट्टी के बाद घर लोट रहे 12 वी कक्षा के छात्र कार्तिक भिलाला के साथ स्कूल के एक छात्र और उसके दोस्तो ने मिलकर मारपीट की। छात्र कार्तिक ने पुलिस को बताया कि में स्कूल की छुट्टी के बाद साढ़े चार बजे अपने गांव कुकरावद लोट रहा था। तभी रास्ते में युवक विवेक ओनकर , कपिल मेहरा, सुरज काजवे सहित अन्य पांच साथीयो ने घेरकर सड़क से अंदर खेत में ले जाकर बेल्ट लात घुसे से मारपीट की छात्र के शरीर पर जगह जगह मारपीट के निशान है।पीड़ित छात्र के साथ उसका एक दोस्त हरिशंकर भी था। उसे भी गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।छात्र ने अपने चाचा विनोद भिलाला को फोन करके पूरी जानकारी दी। उसके बाद परिजन गांव बालागांव घटना स्थल पहुंचे।
छात्र का आरोप है की मारपीट करने के बाद युवक जान से मारने की धमकी देते हुए  भाग गए। युवक जाते जाते बोलकर गए की किसी को भी मारपीट का बताया या रिपोर्ट डाली तो तुझे जान से खत्म कर देगे। युवकों ने मारपीट का वीडियो वायरल करने की धमकी दी है।हरदा मगरधा मार्ग पर बाला गांव के गांव बाहर नाले के पास की यह पूरी वारदात है।छात्र कार्तिक ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया कि आठ दिन पहले सुरज काजवे से स्कूल में हमारा मामूली विवाद हुआ था।वह मेरी स्कूल में झूठी बदनामी कर रहा था। उसी बात को लेकर आज सात आठ युवकों एक राय होकर मुझे जान से मारने के उद्देश्य से बेल्ट से मारपीट की उनके पास लोहे का पाइप भी था। मारपीट का उनके साथियों ने विडियो भी बनाया है। और मुझे कहा कि कल से स्कूल आयेगा तो जान से खत्म कर देगे।
छात्र शुक्रवार शाम को हरदा सिटी कोतवाली पहुंचा।
इनका कहना है।
छात्र के साथ मारपीट की घटना हुई है। घटना स्थल रहटगांव थाना क्षेत्र के अंदर का है।छात्र का मेडिकल करवाया है।मामला शून्य पर कायमी कर केस डायरी रहटगांव भेज देगे।संतोष सिंह चौहान टी आई सिविल लाइन हरदा

Leave A Reply

Your email address will not be published.