अक्षत कलश यात्रा ग्राम रातातलाई पहुंचने पर शामिल हुए पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल
हरदा अयोध्या से पहुंची अक्षत कलश यात्रा ग्राम रातातलाई जहां पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल शामिल हुए श्री पटेल ने बताया कि अयोध्या से पहुंची अक्षत कलश लेकर श्रद्धालुओं ने ग्राम रातातलाई में भ्रमण किया। लोगों को घरों घर जाकर निमंत्रण दिया गया। उनसे 22 जनवरी को उत्सव मनाने की बात कही।क्षत कलश को ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना के बाद संकीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं ने ग्राम का भ्रमण किया। उन्होंने लोगों के घरों में जाकर अक्षत एवं निमंत्रण पत्र दिए। उन्होंने कहा 22 जनवरी के दिन भगवान श्रीराम लला के बाल रूप में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है। अयोध्या में उत्सव की कड़ी में देश भर में उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गांव में उत्सव मनाने की बात कही।सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।ग्राम रातातलाई में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई अयोध्या के श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी मे ग्राम में शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता श्रद्धालुओं को दिया। इस दौरान भजन कीर्तन एवं जय श्रीराम के जयकारे लगाए। अभिमंत्रित अक्षत कलश और रामजी की छायाचित्र का जगह-जगह पूजा अर्चना की गई