हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने फहराया तिरंगा
हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने फहराया तिरंगा
हरदा/ जिलेे में 75 वां गणतंत्र दिवस, समारोहपूर्वक और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया। उन्होंने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के साथ परेड की सलामी ली। मंत्री श्रीमती गौर ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। कार्यक्रम के अंत मंे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, वन मण्डलाधिकारी अनिल चौपड़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, एडीएम डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, पार्षदगण सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
उत्कृष्ट झांकियाँ पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम पर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों ने शासकीय योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियाँ प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक सेवा ई गवर्नेंस के तहत हरदम हरदा वाट्सएप चेट बोट सुविधा से संबंधित झांकी प्रदर्शित की गई। इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसस्करण विभाग, पशुपालन विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग की एक जिला एक उत्पाद के तहत बांस से बने उत्पादों की झांकी तैयार की गई। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन पर केन्द्रित झांकी, जिला निर्वाचन कार्यालय, कृषि विभाग तथा जिला पंचायत द्वारा मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के ‘‘दीदी कैफे’’ विषय पर झांकी प्रदर्शित की गई।
बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सभी प्रस्तुतियों को मुख्य अतिथि मंत्री श्रीमती गौर ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सेंट मेरी स्कूल हरदा, विजन इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनफ्लावर स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, महात्मा गांधी हायर सेकण्ड्री स्कूल हरदा के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में प्रस्तुत परेड में होलीफेथ स्कूल के बैण्ड के विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
आकर्षक परेड सम्पन्न
आज आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्रीमती रजनी सिंह गुर्जर ने किया। परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस पल, जिला होमगार्ड, एनसीसी दल बालक, शौर्या दल, एनसीसी दल बालिका, गाइड दल, रेड क्रास दल एवं होलीफेथ स्कूल का बैण्ड शामिल हुआ। मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित आज आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मंत्री श्रीमती गौर ने पिछड़ा वर्ग व अनुजाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के हाई स्कूल व हायर सेकण्ड्री स्कूल परीक्षा के जिन मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, उनमें कुमारी चेताली पुनासे, प्रियंका बांके, कृष्णा कुशवाह, ललनी व रामपाल सूर्यवंशी शामिल है।