ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

संवेदनशील किसानों के प्रति कमल पटेल का प्रेम भाजपा है तो मुमकिन है

संवेदनशील किसानों के प्रति कमल पटेल का प्रेम भाजपा है तो मुमकिन है
_________________
हरदा। किसान जब खेत में नहीं पहुंच पाता है तब मध्यप्रदेश में किसानों के मुख पर सदैव एक नाम रहता है। इसका नाम कमल पटेल है। किसान नेता तो है वे, लेकिन किसानों के प्रति उनका जो दर्द है, जो संवेदना है। वह अपने आप सामने प्रकट होती है मामला हरदा जिले का है ग्राम बामन गांव के  एक किसान के खेत में आग लगी, उसकी पूरी फसल चौपट हो गई। जब उनको इस बात की सूचना लगी उन्होंने तत्काल एक किसान होने के नाते किसान का दर्द जानते हुए जिला प्रशासन से बात की और आरबीसी (6/4) के तहत साथ ही उचित मुआवजा की बात रखते हुए अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.