भूसे के परिवहन पर तत्काल रोक लगाई जाए
हरदा गौ एवं गौशाला उत्थान संघ जिला अध्यक्ष अनिल गीते ने सभी गौशाला संचालकों के साथ जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा जिसमें मुख्य रूप से मांग है कि आने वाले समय में गेहूं एवं चने का भूसा बनना प्रारंभ होगा जो कि जिले की सभी गौशालाओं में भंडारण का काम होगा किंतु हमारे जिले का भूसा दलालों के माध्यम से अन्य प्रदेशों में एवं अन्य जिलों में भेजा जा रहा है इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए जिससे आने वाले समय में गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा भंडारण हो सके और गौ माता को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो साथ ही साथ जिले में जितने भी गौशालाएं बनकर कंप्लीट हो चुकी है उन्हें तुरंत चालू कर इधर-उधर विचरण करने वाली गौ माता को व्यवस्थित आश्रय दिया जाए इस अवसर पर नारायण राजपूत सुयोग जी सोनी महेश जी राजपूत चारवा अनिल धनगर पुरुषोत्तम खोरे आदि गोसेवक उपस्थित थे