ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

कलेक्टर सिंह ने नवोदय स्कूल प्रबन्धन समिति की बैठक ली

कलेक्टर सिंह ने
नवोदय स्कूल प्रबन्धन समिति की बैठक ली

हरदा/ पीएम नवोदय विद्यालय चारूवा की शाला प्रबन्धन समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने विद्यालय की समस्याओं और उपलब्धियों की जानकारी प्राचार्य पी.जी. कंटाले से ली। इस दौरान एसडीएम खिरकिया संजीव नागू के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। प्राचार्य ने बताया कि गत शिक्षा सत्र में नवोदय स्कूल के कक्षा 12 वीं के तीन विद्यार्थी आईआईटी में तथा 3 विद्यार्थी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ‘‘एम्स’’ में अध्ययन के लिये चयनित हुए हैं। साथ ही कला संकाय के विद्यार्थी दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययन हेतु चयनित हुए है।कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को निर्देश दिये कि नवोदय स्कूल के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये इस रविवार को स्कूल परिसर में ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित करें। उन्होने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिये कि समय-समय पर जवाहर नवोदय स्कूल का दौरा कर यहां की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में सहयोग करें। प्राचार्य श्री कंटाले ने बताया कि कक्षा छटवी में प्रवेश की प्रक्रिया अभी जारी है। विद्यालय परिसर में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 54 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। इस वर्ष कम्प्यूटर क्लासेस विद्यालय में शुरू की गई है।कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों से किया संवाद
स्कूल भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय और कला संकाय की कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होने विद्यार्थियों से स्कूल परिसर में आने वाली समस्याओं और पढ़ाई के स्तर के संबंध में पूछताछ की। उन्होने विद्यार्थियों को प्रेरणा दी कि इस वर्ष अच्छी मेहनत कर अपने मनवांछित कोर्स में प्रवेश के लिये तैयारी कर लें ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। विद्यार्थियों ने भी कलेक्टर श्री सिंह से संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में प्रश्न किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.