भगवानपुरा में श्री अन्न महोत्सव कलेक्टर सिंह ने स्वच्छता की शपथ दिलाकर मित्रों का किया सम्मान कलेक्टर सिंह ने मोटे अनाज से बने पोषण आहार की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
भगवानपुरा में श्री अन्न महोत्सव
कलेक्टर सिंह ने स्वच्छता की शपथ दिलाकर मित्रों का किया सम्मान
कलेक्टर सिंह ने मोटे अनाज से बने पोषण आहार की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
हरदा/ शनिवार को सिराली तहसील के ग्राम भगवानपुरा में ‘मिलेट्स महोत्सव’ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, मक्का, रागी, कोदों व कुटकी से बने पोषण आहार की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में कलेक्टर आदित्य सिंह ने स्वच्छता महोत्सव के तहत गांव के स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया, तथा स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में खिरकिया क्षेत्र के एसडीएम अशोक डेहरिया, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने तथा आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ‘मोटा अनाज’ अधिक पौष्टिक और सस्ता होता है। इस मोटे अनाज में पौष्टिक तत्व और फाइबर सामान्य अनाज की तुलना में अधिक होता है तथा यह अनाज सुपाच्य भी होता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे गेहूं, चावल, सोयाबीन आदि के साथ-साथ ज्वार, बाजरा, मक्का, कोदों कुटकी जैसी फसलों को भी अपने खेत में कुछ स्थान पर अवश्य लगाएं। उन्होंने किसानों से कहा कि यदि वे बाजार में बेचने के लिए मोटा अनाज उत्पादन नहीं कर सकते हैं, तो अपने परिवार के खाने लायक मोटे अनाज का अवश्य उत्पादन करें, जिससे उनका परिवार स्वस्थ रहेगा।कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों से स्वच्छता की भी अपील की और कहा कि सभी ग्रामीणजन अपने घरों के साथ-साथ अपने कार्य स्थलों पर भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें तथा स्वच्छता के लिए कुछ समय श्रमदान अवश्य करे