शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल “रैन बसेरा” के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर
हरदा नगर पालिका परिषद् ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस बस स्टेण्ड पर संचालित आश्रय स्थल “रैन बसेरा” में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु रेलवे स्टेशन, सरकारी अस्पताल, बायपास चौराहा, सहित शहर के मुख्य स्थानों पर बेनर लगाये हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार द्वारा बताया गया कि शीत ऋतु मे कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोये । उन्होंने बताया कि आश्रय स्थल में हितग्राहियों हेतु रजाई, गद्दे, तकिया, गर्म पानी व अलाव, स्वच्छ पेयजल की सुविधाएँ उपलब्ध हैं।