Rain in Delhi-NCR: पिछले दो दिनों से चली आ रही बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अगले दिन भी बारिश की चेतावनी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। वहीं गुरुग्राम में सोमवार को और गाजियाबाद में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। राजधानी दिल्ली और आसपास आज भी बारिश हो रही है। कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति बन गई है और ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ा है। दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने खुद ITO में जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया।
ब्रेकिंग