टिमरनी। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में रहने वाले 19 साल के बालक ने शनिवार सुबह फांसी के फंदे पर झूलकर सुसाइड कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, टिमरनी के हरदा रोड पर रहने वाले अधिवक्ता हरिशंकर यादव के बेटे जितांशु (19) ने अपने घर पर शनिवार सुबह फांसी के फंदे पर झूलकर खुदखुशी कर ली है।
बताया जा रहा है कि मृतक के माता-पिता सुबह अपने पैतृक गांव गाडरापुर गए थे। इस दौरान बेटा घर पर अकेला था। सुबह उसने मकान के नीचे रहने वाले अपने दादा दादी से दूध लेकर ऊपर आ गया था। वही पिता को गांव से वापस लौटने के दौरान समोसा लाने को कहा था, जिसके बाद जब वह गांव से वापस लौटे तो वह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता नजर आया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जा रहा कि मृतक ने फांसी लगाने के पहले अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया था। वहीं लेपटॉप चल रहा था। मृतक की बड़ी बहन इंदौर में पढ़ाई कर रही है। इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।