खिरकिया। एसडीएम अशोक कुमार डेहरिया एवं नायब तहसीलदार ने नगर में अतिक्रमण को सुरक्षित किया गांधी चौक सब्जी मंडी तथा मुख्य रोड पर द दुकानों पर जाकर गंदगी अतिक्रमण करने वाले लोगों को स्पोर्ट फाइन लगाया। जिसमें 9 लोगों से 1450 रुपए की वसूली गई।
इस दौरान राजेश चौकसे वार्ड जमादार तथा नगरपालिका की ओर से सहायक स्वच्छता नोडल अधिकारी आरके पासी रामेश्वर सोनी मदन धूलिया तथा सफाई कर्मचारी अजय गुलाबचंद नंदकिशोर राहुल मुकेश धूलिया पंकज दीपक तथा तहसील से स्थानी पटवारी भारद्वाज दल के रूप में उपस्थित रहे। तथा लोगों से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निवेदन किया कि नगर को स्वच्छ रखें। इसी प्रकार से गंदगी ना करें। पॉलीथिन का उपयोग ना करें। स्वच्छ व्यापार करें, कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।