हरदा। आज हरदा कलेक्ट्रेट कार्यालय में सपेरा नाथ समाज के विगत वर्षों से जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहे थे। सपेरा नाथ समाज एवं पारदी समाज के लोग जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर बहुत ज्यादा परेशान थे। खेड़ा, भदूगांव,बागरुल, ओर भी गांवों के लोग उपस्थित थे। जातिप्रमान पत्र नही बनने से सरकारी योजनाओं से वंचित भी हो रहे, साथ ही बच्चों का स्कूल में एडमिशन भी नहीं हो पा रहा है। इस समस्या को लेकर भीम आर्मी ने हरदा कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन दिया और 3 दिन का प्रशासन को समय दिया अगर 3 दिनों में उचित आश्वासन नहीं मिलता है तो भीम आर्मी हरदा कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करेगी सैकड़ों की संख्या में सपेरा नाथ समाज एवं पारदी समाज के एवं भीम आर्मी जिला अध्यक्ष महेंद्र काशिव मेहरा, sc-st संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे, नाजी जिला अध्यक्ष अजय मंडलेकर,नाजी उपाध्यक्ष तरुण झिंझोरे, मिडियाप्रभारी दुर्गेश काशिव, गांव के लोग चतरनाथ, विलाशनाथ, भीमु नाथ, दीपक बड़नेरे ,सोनूनाथ, आदि उपस्थित थे।
ब्रेकिंग