ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

अमृत महोत्वस के उपलब्ध में वाटिका निर्माण, पौधारोपण किया गया

अमृत महोत्वस के उपलब्ध में वाटिका निर्माण, पौधारोपण किया गया

खिरकिया- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के विस्तृत दिशा-निर्देश के परिपालन में अभियान का आयोजन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शिलाफलकम स्मारक पटिका का अनावरण, पंच प्रण पौधारोपण वसुधा वंदन, एवं वीरों का वंदन के तहत सी.आर.पी.एफ. थल सेना में पदस्थ विजय मीणा, थाना प्रभारी प्रवीण चढोकार एवं शिवप्रसाद व्यास की धर्मपत्नि संसारवती व्यास का श्रीफल साल पुष्प माला से स्वागत कर मेरी माटी मेरा देश के प्रति प्रच प्रण शपथ ग्रहण कर अमृत कलश में मिट्टी डालकर, संदीप पटेल द्वारा ध्वजारोहरण कर नगर परिषद द्वारा की गयी पहल निर्मालय वाहन सामग्री को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया गया, अमृत महोत्वस के उपलब्ध में वाटिका निर्माण / पौधारोपण किया गया तद्उपरांत नागरिको में देश भक्ति की भावना को जगाने के लिए तिरंगा बाईक रैली निकाली गयी, उक्त कार्यक्रम में संदीप पटेल जिला ओलम्पिक संघ के जिला अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति इन्द्रजीत महेन्द्रसिंह खनुजा, उपाध्यक्ष श्री विजयंत गौर, पार्षद श्रीमति फूलवाई उईके, श्रीमति वंदना मलखान सिंह इरलाबत, श्रीमति किरण नरेन्द्र आठनेरे, श्रीमति नेहा रविन्द्र दुआ, श्रीमति लक्ष्मी संजय यादव, श्रीमति संगीता अभिषेक पाण्डे, श्रीमति सोनम पियुष सोनी, श्री मति रमा सत्यनारायण गौर, श्रीमति पुष्पा अनिल जैन, श्री नितिन गुप्ता, सुरेन्द्र आठनेरे, राजेश मालाकार श्री अनिल मालाकार, गंगाविशन मुनिम, विजय सोमानी, संतोष कलम मण्डल अध्यक्ष, अनिल जैन, रविन्द्र दुआ, विजय पालीवॉल, व अन्य कार्यकर्ता एवं तहसीलदार राजेन्द्र पंवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास्तव, उपयंत्री सिद्धार्थ सोनी, रामकुमार पासी नरेश बाओनिया सुरेश सोलंकी, कर्मचारीगण नागरिकगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.