कृषि मंत्री पटेल ने सुनी आमजन की समस्याएं
खिरकिया/ ग्रह ग्राम वारंगा मे कृषि मंत्री कमल पटेल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि अधिकारी जनसेवक बनकर समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े साथ ही उनको सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने ना पड़े श्री पटेल ने कहा कि सरकार के निर्णय अनुसार परिवार पहचान पत्र से वृद्धावस्था पेंशन बीपीएल कार्ड आयुष्मान भारत कार्ड आदि सुविधा पात्र परिवारों को घर बैठे प्रदान की जाएगी इसके लिए लोगों को कहीं जाने नहीं पड़ेगा क्षेत्र से आए बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं का समाधान किया संबंधित अधिकारी को तत्काल फोन करने का काम करने के निर्देश दिए इस दौरान दिनेश जूरीया उपाध्यक्ष विजेंद्र गौर पूनम चंद गुप्ता महेंद्र सिंह खनूजा शंकर सिंह राजपूत सुधीर सोनी हंसराज बिश्नोई विनय राजपूत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे