ब्रेकिंग
कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण भाजपा प्रत्याशी जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा के पक्ष में कैबिनेट मंत्री पटेल ने जनसंपर्क किया जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार हरियाणा चुनाव प्रचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

 
 
 
 

धूमधाम के साथ मनाया हलषष्ठी व्रत का पर्व

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। संजय मिश्रा

सम्पूर्ण शहर सहित देश भर में महिलाओं नें हरतालिका तीज का पर्व काफी उत्साह धूमधाम के साथ मनाया, इस अवसर पर मंदिरों, बाजारों में काफी रौनक रही, बाजारों में सुहाग सामग्री खरीदनें के लिए महिलाओं की भीड़ रही।

विवाहित स्त्रियों के अलावा अविवाहित युवतियों नें भी यह व्रत को रखा।

विवाहित महिलाओं नें यह व्रत अपनी पति की लंबी आयु के लिए रखा, वहीं अविवाहित युवतियों नें परिवार की सुख-शांति, समृद्धि अच्छे वर प्राप्ति के लिए व्रत रखा।

भगवान शिव और देवी पार्वती को प्रसन्न करनें के लिए महिलाओं नें मंदिरों में पंचामृत से शिवलिंग को स्नान करवाया, महिलाओं का मानना है कि सबसे पहले देवी पार्वती नें इस व्रत को रखा था।

इस दौरान महिलाओं नें मंदिरों में गौरी-शंकर का पूजन किया, प्रसाद का भोग लगाया और देवी पार्वती को सुहाग सामग्री भी समर्पित की।

इसप्रकार की जाती है पूजा-
पूजा करनें आई महिलाओं नें कहा कि हरतालिका व्रत के पर्व पर सूर्योदय से पहले उठकर नहा-धोकर पूरा श्रृंगार किया जाता है, पूजन के लिए केले के पत्तों से मंडप बनाकर गौरी-शंकर की प्रतिमा स्थापित की जाती है, इसके बाद देवी पार्वती को सुहाग सामग्री अर्पित की जाती है, रात के समय भजन-कीर्तन करते हुए जागरण कर तीन बार आरती की जाती है, इसके बाद शिव पार्वती विवाह की कथा सुनी जाती है।

हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है, हरतालिका तीज को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, देवी पार्वती के एक ही रूप मां हरतालिका को समर्पित हरतालिका तीज उस दिन की याद में मनाई जाती है, जब भगवान शिव ने देवी पार्वती को स्वीकार किया था।

हरतालिका तीज के पर्व को सभी लोग मिलजुल कर मना रहे हैं, इससे राष्ट्रीय एकता को भी बढ़ावा मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.