हॉट बाजार में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर महिलाओं करते हैं छेड़छाड़ मामला दर्ज छेड़छाड़ का विरोध करने पर की मारपीट समय रहते पुलिस ने नहीं की कार्यवाही परिजनों का आरोप
हॉट बाजार में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर महिलाओं करते हैं छेड़छाड़ मामला दर्ज
छेड़छाड़ का विरोध करने पर की मारपीट समय रहते पुलिस ने नहीं की कार्यवाही परिजनों का आरोप
खिरकिया/ थाना छीपाबड़ में परिजनों की ग्रामीण क्षेत्रों में लग रहे हॉट बाजार में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर आए महिलाओंशिकायत पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज फरियादिया सिमरन पिता श्रवण पाटिल जाति गौंड उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम सालाबेडी तहसील ने अपनी भाभी रमाबाई के साथ थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त पते पर रहती हूं। ग्राम सालाबेडी में अपनी भाभी व भाई बहन के साथ रामसुख विश्नोई के खेत में बने टप्पर में पिछले 10 वर्ष से रह रही हूँ। मेरी भाभी रामसुख विश्नोई के खेत में मजदूरी करती है। आज दिनांक 04/10/23 के शाम लगभग 6.00 बजे की बात है। मैं अपनी भाभी रमाबाई के साथ बाजार करने ग्राम | खमलाय आयी थी। शाम लगभग 6.30 बजे की बात है। मेरी भाभी बाजार में सामान खरीद रही थी। मैं सड़क से थोड़ी दूरी पर खड़ी थी। तभी अचानक ग्राम सालाबेडी का प्रताप आया एवं उसने बुरी नियत से मेरा बाया। हाथ पकड़ लिया व मुझे खीचने लगा प्रताप मेरे साथ छेडछाड करने लगा। जिससे मुझे बाये हाथ में चोट आयी व खरोच के निशान आये। प्रताप के साथ गाव का ही एक लडका मग्तू भी था। मैं जोर से चिल्लायी तो मेरी भाभी रमाबाई दौडती हुई आयी एवं उस समय मेरे रिश्ते के भाई राहुल व रोहित व जिस पटेल के खेत में हम काम करते है उनके रिश्तेदार प्रधुमन भैया व अखिलेश भी बाजार में थे। जो आवाज सुनकर दौड़कर बीच बचाव कराने आये। तो प्रताप व मगतूं के कुछ साथी आ गये। तब प्रताप व उसके साथियों ने लोहे की छड़ी से राहुल व प्रधुम्न को मारा जिससे उनके सिर से खून निकलने लगा व अखिलेश व रोहित के साथ भी प्रताप व मगतू एवं उसके कुछ साथियों ने मारपीट की। जिससे दोनों को चोटे आयी। प्रताप व मगतू के साथ जो अन्य लोग थे उन्हे अखिलेश भैया पहचानते है। मैं इस समय रामसुख विश्नोई (पटेल) व अपनी भाभी के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 323, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया परिजनों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लग रहे हॉट बाजार में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर आए महिलाओं और लोगो के साथ करते है मारपीट इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधियों का बोलबाला है किसानों के खेतो से कृषि सामग्री भी चोरी की जाती हे पुलिस को बार बार शिकायत करने के बाद भी अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती हे