कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मतगणना तैयारियों का जायजा लिया
हरदा/ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतगणना 3 दिसम्बर को पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में होगी। बुधवार शाम को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर का भ्रमण कर मतगणना के लिये की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, रिटर्निंग अधिकारी हरदा आशीष खरे तथा रिटर्निंग अधिकारी टिमरनी महेश बड़ोले, एसडीएम खिरकिया अशोक डेहरिया व संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान निर्देश दिये कि हरदा व टिमरनी के मतगणना हॉल तक जाने के लिये अलग-अलग प्रवेश द्वार निर्धारित रहें। साथ ही अधिकारी कर्मचारियों व अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के प्रवेश भी अलग-अलग मार्ग से हो। उन्होने निर्देश दिये कि इवीएम व वीवीपीएट के मतगणना कक्ष तक आने जाने के मार्ग में जिम्मेदार अधिकारियों के अलावा किसी अन्य का प्रवेश न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देश भी दिये। पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने मतगणना स्थल के दोनों ओर 100-100 मीटर दूरी पर बेरिकेटिंग कराने के लिये कहा ताकि कोई भी अनावश्यक वाहन मतगणना स्थल तक न आए। उन्होने पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी परिचय पत्र के आधार पर ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाए, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना स्थल तक न आए, यह सुनिश्चित करें।