विकसित भारत संकल्प यात्रा महेंद्रगांव, गोगिया बावडिया नवीन, नांदरा व धनकार पहुंची
हरदा /विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को महेंद्र गांव पहुंची, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह और जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया और ग्रामीणों से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन भरवाए गए।
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के रविवार को हरदा जिले के ग्राम बावडिया नवीन पहुंचने पर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया और उन्हें सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” रविवार को हरदा जिले के ग्राम गोगिया पहुंची, जहां गांव की महिलाओं व बालिकाओं ने कलश यात्रा आयोजित कर यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने देश को विकसित बनाने के लिए संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलवंत सिंह व अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” रविवार को हरदा जिले के ग्राम नांदरा पहुंची, जहां ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया और उन्हें सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में एसडीम आशीष खरे जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलवंत सिंह व अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस अवसर पर ग्रामीणों को विकास कार्यों से संबंधित फिल्म दिखाई गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को खिरकिया विकासखंड के ग्राम धनकार पहुंची, जहां ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।