एसडीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई
खिरकिया गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम अशोक कुमार डेहरिया ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित होकर छात्राओं को एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम सब सभी को बिना प्रलोभन अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कन्या माध्यमिक शाला के परिसर में माध्यमिक शिक्षकों का सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किया गया है एसडीएम उपस्थित होकर प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को मतदाता दिवस का महत्व बताते हुए शपथ दिलाई गई साथ ही सभी से चर्चा करते हुए बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उनको सीखने सिखाने की गतिविधियों को करने के लिए छोटी-छोटी महत्वपूर्ण बातें बताएं जिससे शिक्षक बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद कर सकेंगे बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य गढ़ते हैं जो आगे बढ़कर बड़े-बड़े पदों में जाएंगे एवं अपने गांव का अपने विद्यालय का जिले का देश का राज्य का नाम रोशन करेंगे इसलिए आप अपना एक क्षण भी ना गवाते हुए अपना संपूर्ण जीवन बच्चों के भविष्य बनाने में प्रयोग करें इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा विष्णु राजोरिया कॉलेज में उपस्थित होकर वहां अध्यापन का कार्य करा रहे प्राध्यापको एवं बच्चों से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोकतंत्र की परंपराओं को एवं मर्यादाओं को बनाए रखने के लिए सभी से मतदाता दिवस का महत्व बताते हुए मतदाता दिवस की शपथ दिलाई एवं बच्चों को जीवन में आगे बढ़कर क्या बनना है अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए छोटी-छोटी सरल तरीके से बच्चों के भविष्य को कैसे आगे बढ़ाया जाए बच्चे अच्छी तैयारी करके बड़े-बड़े पदों में पहुंचे सभी बच्चों को समझाइए दी गई । उन्होंने बच्चों को पांच बातें बताई पहली बिगड़ने की उम्र जीवन भर है आज का दिन सुधारने का है दूसरी अनुशासन प्रिया होना तीसरी संघर्ष करना चाहिए चौथी मेहनत अच्छे मन से करना चाहिए पांचवी मां पिता और शिक्षक जो बात बता रहे हैं कह रहे हैं उन बातों को सोते समय जरूर मनन करना चाहिए। यदि आप पांच बातों को याद किया तो तुम्हें इस देश में इस प्रदेश में इस जिले में टॉप करने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर बच्चे शिक्षक एवं प्राचार्य सभी उपस्थित थे।