ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

खिरकिया रेलवे स्टेशन को एक साथ 3 ट्रेनों का स्टापेज मिला

खिरकिया रेलवे स्टेशन को एक साथ 3 ट्रेनों का स्टापेज मिला

खिरकिया। नगर की वर्षों से बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई। खिरकिया रेलवे स्टेशन को एक साथ 3 ट्रेनों का स्टापेज मिला है। नगर विकास समिति एवं नागरिकों का वर्षो का संघर्ष सफल साबित हुआ। जिसमें क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके के प्रयास ओर सहयोग महत्वपूर्ण रहा। पहले उन्होंने खिरकिया को अमृत भारत स्टेशन योजना में स्वीकृत कराया। फिर अब एक साथ 3 ट्रेनों का स्टापेज दिलाने के लिए नागरिकों एवं रेल विभाग के बीच सारथी बने। गौरतलब है कि खिरकिया स्टेशन पर कुछ ट्रेनो की वर्षों से स्टापेज की मांग की जा रही थी। जिसमे 12149-12150 दानापुर पुणे एक्सप्रेस, 17020 हैदराबाद अजमेर एक्सप्रेस, 19483-19484 बरौनी एक्सप्रेस का खिरकिया को स्टॉपेज मिला है। इसको लेकर रेल मंत्रलय द्वारा आदेश जारी किए जा चुके है। आदेश में उक्त तीनो ट्रैन के स्टापेज की बात कही है। हालांकि अभी स्टेशन पर कब से स्टापेज शुरू होगा, इसकी तिथि की घोषणा नही हुई है, लेकिन इस आदेश के बाद अब जल्द ही यह ट्रेन स्टेशन पर रुकेगी।

*नगर विकास समिति का लंबा संघर्ष*

ट्रेनों का स्टापेज हो या रेलवे स्टेशन की समस्या नगर विकास समिति हमेशा सामने रही है। नागर विकास समिति का ही संघर्ष है कि नागरिकों को यह सौगात मिली है। लागातर ज्ञापन, आवेदन, निवेदन वरिष्ठ अधिकारियों से मेलमिलाप और जनप्रतिनिधियों के सहयोग लेकर नगर विकास समिति ने नागरिकों की ओर से शहर की मांगों को आगे रखा।ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए नगर विकास समिति वर्षों से संघर्ष कर रही है। इससे पहले कामायनी एक्सप्रेस और नागपुर भुसावल सुपरफास्ट, मेमो ट्रैन, जबलपुर पुणे वीकली एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का स्टापेज भी समिति के संघर्ष से स्टेशन पर मिल चुका है।

*सांसद ने स्टेशन को लगाए विकास के पंख*

सांसद दुर्गादास उइके ने स्टेशन को विकास के पंख लागये है, पहले तो उन्होंने अमृत भारत स्टेशन की स्वीकृति दिलाई। जिसमे साढ़े 10 करोड़ से अधिक की लागत से स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। अब नागरिकों के लिए 3 ट्रेनों के स्टापेज भी कराया है।श्री उइके पहले ऐसे सांसद है जिनके कार्यकाल में खिरकिया को रेल क्षेत्र में एक साथ इतनी सौगात मिली है। इसके लिए नगर विकास समिति ने सांसद का आभार व्यक्त किया है। इसमें समय समय पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का भी सहयोग मिला है। जिनको भी समिति ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस संदर्भ में नगर विकास समिति का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली भी पहुंचा था जिला बीजेपी अध्यक्ष राजेश वर्मा का प्रयास भी रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.