पूर्व मंत्री कमल पटेल के विरुद्ध आपत्तिजनक व तथ्यहीन फेसबुक पोस्ट मामले में हरदा विधायक आर के दोगने के खिलाफ़ सिविल लाईन थाना पुलिस हरदा ने भोपाल विशेष न्यायालय में आज पेश की चार्जशीट, विधायक दोगने ने ली जमानत
हरदा 4 अक्टूबर 2023 को हरदा विधायक आर.के. दोगने ने पूर्व मंत्री कमल पटेल के खिलाफ़ 70% कमीशन और करप्शन पटेल लिखी एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट की थी व हरदा शहर में जगह-जगह आपत्तिजनक पोस्टर चस्पा करवाये थे, जिस पर हरदा निवासी सुभाष शर्मा द्वारा पूर्व मंत्री कमल पटेल की छवि को धूमिल करने और मान सम्मान को ठेस पहुंचाने हेतु धारा 469 एवं आई.टी. एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी, उपरोक्त मामले में आज सिविल लाईन थाना पुलिस हरदा ने विशेष न्यायालय भोपाल में भारतीय दंड संहिता 469 व साक्ष्य छुपाने एवं जांच में सहयोग न करने हेतु धारा 201 में चार्जशीट पेश की, जिसके विरुद्ध विधायक आर के दोगने ने जमानत पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर विशेष न्यायालय भोपाल द्वारा विधायक दोगने को अगली सुनवाई तक जमानत दे दी गई है।