त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक
खिरकिया । छीपावड थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए एसपी अभिनव चौकसे एसडीओपी रॉबर्ट गहरवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी निकिता विल्सन के द्वारा होली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शुक्रवार शाम को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कितने स्थानों पर होलिका दहन
होता है और किन किन स्थानों पर सर्वाधिक लोग जमा होकर होली खेलते हैं इसकी जानकारी लोगों ने दी। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आए नागरिकों से त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि त्योहारों पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठी ना करें। चुनाव की आचार संहिता प्रभावशील है हमें इस बात को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। ऐसा करके आप पुलिस की मदद कर सकते हैं। लेकिन शांति समिति की बैठक में मौजूद समस्त जनसमूह सहमति से निर्णय लिया गया कि चुनाव आचार संहिता को देखते हुए हम शांतिपूर्वक होली मनाएंगे, पुलिस को यह विश्वास दिलाया। शांति समिति की उक्त बैठक में तहसीलदार राजेंद्र पवार नायब तहसीलदार श्री देवराम सहित गणमान्य तथा प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।