कलेक्टर सिंह ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
हरदा/ लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए इन दिनों जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में गुरूवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने नेहरू स्टेडियम से ‘बाइक रैली’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ तथा स्वीप के नोडल अधिकारी रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा और स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी संजय त्रिपाठी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा के नेतृत्व मे यह बाइक रैली नेहरू स्टेडियम के गेट नं. 4 से प्रारम्भ होकर सनफ्लॉवर स्कूल, काली माता मंदिर तिराहा, इन्दौर रोड़ हनुमान मंदिर चौराहा, खण्डवा बायपास से संत रविदास चौक, घंटाघर, नारायण टॉकीज व डॉ. अम्बेडकर चौक होते हुए नेहरू स्टेडियम गेट नम्बर 4 पर वापस आकर सम्पन्न हुई।