ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

कलेक्टर सिंह ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कलेक्टर सिंह ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

हरदा/ लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए इन दिनों जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में गुरूवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने नेहरू स्टेडियम से ‘बाइक रैली’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ तथा स्वीप के नोडल अधिकारी रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा और स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी संजय त्रिपाठी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा के नेतृत्व मे यह बाइक रैली नेहरू स्टेडियम के गेट नं. 4 से प्रारम्भ होकर सनफ्लॉवर स्कूल, काली माता मंदिर तिराहा, इन्दौर रोड़ हनुमान मंदिर चौराहा, खण्डवा बायपास से संत रविदास चौक, घंटाघर, नारायण टॉकीज व डॉ. अम्बेडकर चौक होते हुए नेहरू स्टेडियम गेट नम्बर 4 पर वापस आकर सम्पन्न हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.