शराब दुकान का विरोध,अधिकारियों की समझाइस इसके बाद धरना खत्म
खिरकिया छिपावड मेन रोड पर शराब की दुकान के विरोध में नागरिकों ने रविवार को टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी कर आक्रोश जताया। बाद में तहसीलदार राजेंद्र पवार एचडीबी रॉबर्ट गियरवाल थाना प्रभारी निकिता विल्सन मौके पर पहुंचे और नागरिकों समझे दी गई उसके पश्चात धरना प्रदर्शन खत्म करते टेंट हटाया गया। उनके आश्वासन पर धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया