आओ री सखियां पाती खेले हम गणगौर मंडल की शानदार प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया
ग्राम चौकड़ी में गणगौर उत्सव मैं टिमरनी मंडल की शानदार प्रस्तुति पर कमल सिसोदिया ने किया स्वागत
खिरकिया गणगौर उत्सव के आयोजन को लेकर जिले सहित गांवों में उत्साह है। प्रतिदिन आसपास सहित दूरदराज की भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जा रही है। महिलाएं दिन में खेतों में आम के पेड़ों के नीचे पाती खेल रही हैं। गणगौर गीतों व भजनों के माध्यम से गणगौर की आराधना की जा रही है। जिले के अनेकों ग्रामों में गणगौर उत्सव में महिलाएं भी अपनी प्रस्तुति दे रही है। बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं एकत्र होकर और आम के पेड़ के नीचे झालरे माता के जस भजन के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देती है। ग्रामों में नव दिवसीय गणगौर उत्सव का आयोजन चल रहा है। ग्राम चौकड़ी में आयोजक ठाकुर परिवार गणगौर मैया को पावनी बुलाई गई है दगडू लाल ठाकुर और कमल सिसोदिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर तिलक लगाकर स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाता है। टिमरनी मंडल द्वारा माताजी के भजन आओरी सखिया सब मिलकर पाती खेले हम की शानदार झालरों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया कलाकारों का कमल सिसोदिया द्वारा पुष्माला पहनकर स्वागत किया गया। मंडल के कलाकारों द्वारा सुंदर स्वाँग की प्रस्तुति दी गणगौर मंडल सुहागपुर मनिया खेड़ी सहित अन्य मंडलो द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां ने लोगों का मनमोहन लिया है