भाजपा पार्षद नेहा दुआ ने प्राइवेट टैंकरों से जल सप्लाई कर लोगो की बुझाई प्यास
बीते तीन दिनों से तेज आंधी,तूफान से खराबी के चलते नगर परिषद के जल सप्लाई बाधित हुई थी भाजपा पार्षद नेहा रविंद्र दुआ ने वार्ड क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 4 और वार्ड क्रमांक 5 में दोपहर 3 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक टैंकरों के माध्यम से जल सप्लाई
खिरकिया। शहर में पेयजल जल संकट के दौरान पार्षद नेहा रविंद्र दुआ द्वारा वार्ड क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 4 और वार्ड क्रमांक 5 में दोपहर 3 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक टैंकरों के माध्यम से जल सप्लाई की गई । इस दौरान रविंद्र दुआ द्वारा वार्ड क्रमांक 4 के नागरिक ओमप्रकाश तापड़िया से अनुरोध किया गया कि वह अपने निजी बोर के माध्यम से आसपास के पीने का पानी उपलब्ध कराए । रविंद्र दुआ की बात को सहजता से मानते हुए ओमप्रकाश तापड़िया द्वारा अपने निजी बोर का पानी आसपास के नागरिकों को उपलब्ध कराया गया । रविंद्र दुआ ने बताया कि बीते तीन दिनों से तेज आंधी,तूफान से खराबी के चलते नगर परिषद के जल संयंत्र पर व्यापक असर पड़ा है बिजली की कमी के चलते समय रहते नगर परिषद पानी की टंकियां नहीं भर पा रही है । एक-दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी ऐसी स्थिति में सोमवार को नगर परिषद के सीएमओ राकेश मिश्रा से सहयोग मांगा गया और उन्होंने परिषद के टैंकर उपलब्ध कराए । परिषद के टैंकर एवं निजी टैंकरों के माध्यम से वार्ड क्रमांक 1 , 4 और 5 में जल सप्लाई की गई है । टैंकरों के माध्यम से जल सप्लाई हुई तो बड़ी संख्या में नागरिक अपने-अपने पीने के पानी एवं दैनिक उपयोग के पानी ले जाते नजर आए । जल संकट से राहत के सांस ली