ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

छीपाबड़ पुलिस की तत्परता से,रूपयों से भरा बैग किसान दिलाया

छीपाबड़ पुलिस की तत्परता से,रूपयों से भरा बैग किसान दिलाया

खिरकिया/थाना छीपाबड़ पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए रूपों से बड़ा बाग किस को दिलाया जानकारी के अनुसार माखन सिंह बंजारा निवासी ग्राम मालूद थाना किल्लौद जिला खंडवा अपने घर से एक झोले में 122000 हजार रूपये लेकर टेक्ट्रर की किश्त जमा करने खिरकिया आया था। किश्त जमा करने से पहले माखन बंजारा कृषि मण्डी मे बजार करने जाने के लिये जल्दी जल्दी मे रूपये से भरा झोला दूसरे की मोटरसायकल पर टांग दिया और झोला वही भूल कर बाजार करने चला गया । याद आने पर बापस लौट कर देखा तो रूपये से भरा झोला रखी हूई जगह पर नही मिलने पर विचलित होकर थाना छीपाबड रिपोर्ट करने आया। थाना छीपाबड पुलिस टी आई निकिता विल्सन व्दारा पीडित कि मदद करने के लिये तत्परता दिखाते हुऐ मौके पर जाकर सी.सी.टी.व्ही केमरे के फुटेज चेक किये गये जिसमे रूपयो से भरा झोला टंगी हुई मोटरसायकल को ले जाते हुऐ एक व्यक्ति दिखा । जिसके बारे मे आस पास की दुकानो मे पुछताछ की गई जहा से पता चला की उक्त व्यक्ति पोखरनी मे रहने वाला रमेश मीणा है। जो उसी समय दुकान से कुछ सामान खरीद कर निकला है। पोखरनी गांव मे रमेश मीणा की जानकारी लेकर उसका माबाईल नबंर प्राप्त किया गया जिससे फोन पर सम्पर्क किया गया और रूपयो से भरे झोले के बारे मे जानकारी ली गई। रमेश मीणा ने बताया की जब उसने झोला खोलकर देखा तो उसमे रूपये के साथ आधार कार्ड और बैक पासबुक भी रखी थी जिससे उसे पता चला की उसकी मोटरसायकल पर टंगा झोला माखन बंजारा का है। उसके व्दारा माखन बंजारा के मोबाईल पर तीन बार फोन लगाया गया लेकिन मोबाईल बंद होने पर उसकी बात नही हो पाई । रमेश मीणा को थाना लाकर उसके व्दारा दी गई जानकारी की तस्दीक की गई जो सही पाई गई । रूपयो और समान से भरा झोला छीपाबड पुलिस व्दारा पीडित माखन बंजारा को बापस दिलाया गया। इस कार्य के लिये पीडित माखन बंजारा ने पुलिस के व्दारा दिखाई गई तत्परता की सहराना करते हुऐ धन्यवाद दिया ।सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी छीपाबड के निर्देशन पर सउनि संजय शर्मा, प्रआर 39 रामदयाल, आर 272 हिम्मत देवडा, की महत्तवपूर्ण भूमिका रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.