ब्रेकिंग
कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण भाजपा प्रत्याशी जे पी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा के पक्ष में कैबिनेट मंत्री पटेल ने जनसंपर्क किया जनपद अध्यक्ष ने कृषक हित में सोयाबीन का भाव 6000/ का लिया प्रस्ताव 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार हरियाणा चुनाव प्रचार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

 
 
 
 

अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 5 ग्राम एचडी पाउडर बरामद बाइक भी जप्त अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) के विरूद्ध एसपी अभिनव चौकसे की प्रभावी कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 5 ग्राम एचडी पाउडर बरामद बाइक भी जप्त

अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) के विरूद्ध एसपी अभिनव चौकसे की प्रभावी कार्यवाही

हरदा पुलिस ने 5 ग्राम एमडी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया एसपी अभिनव चौक से से ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) के विरूद्ध हरदा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
थाना कोतवाली में गुरुवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक काले रंग की बिना नंबर की पल्सर मोटरसायकल से फोर लाईन रोड पर अबगांव ब्रिज से हरदा आ रहे हैं जिनके पास अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) है, उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली हरदा स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही कर मोटरसायकल चालक हरि राजपूत पिता रतन सिंह राजपत उम्र 34 साल निवासी ग्राम बैडी थाना हडिया जिला हरदा तथा पीछे बैठने वाले अरुण विश्नोई पिता कैलाश विश्नोई उम्र 31 साल निवासी ग्रामबैडी थाना हंडिया जिला हरदा को पकडा गया आरोपी हरि राजपूत से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की काले रंग की मोटरसायकल तथा आरोपी अरुण विश्नोई के लोवर के जेब से अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स कुल मात्रा 05.00 ग्राम कीमती करीबन 1,00,000/- रूपए (एक लाख रुपये) जप्त किया गया दोनों आरोपीगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली हरदा पर अपराध क्रमांक 431/24 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर

विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, सूबेदार उमेश ठाकुर सायबर सेल हरदा, उनि पुरुषोत्तम गौर, उनि सीताराम पटेल, प्र.आर. 116 तुषार धनगर, प्र. आर. 258 शिवशंकर चौरे, प्र.आर. 329 अमित बौरासी, आर. 326 वीरेंद्र राजपूत, आर.294 मुकेश वर्मा, सैनिक 38 अभिषेक तिवारी, सैनिक 100 गौरव एवं सायबर सेल हरदा आर. कमलेश परिहार, आर. लोकेश सातपुते, आर. मनोज दोहरे की विशेष भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.