ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

रियल रामेश रत्न टेलेंट हंट कार्यक्रम समता संस्कार पाठशाला में आयोजित

खिरकिया। अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ बीकानेर के तत्वाधान में द्वारा समता संस्कार पाठशाला के बच्चों के लिए आयोजित रियल रामेश रत्न नेशनल टेलेंट हंट का कार्यक्रम खिरकिया समता परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें समता संस्कार पाठशाला के छोटे छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें बच्चों ने बताया की जंक फूड का हमे उपयोग नही करना, दूरव्यसनो से हमे दूर रहना चाहिए, मोबाईल व्हाट्सएप का मिस यूज भी गलत उपयोग नही करना चाहिए,शाकाहार का सेवन करना चाहिए,जैन धर्म वैज्ञानिक धर्म है तथा गुरुवर रामलालजी महाराज साहब के विराट व्यक्तित्व एवं गुणों के बारे में कई प्रकार से बच्चो ने प्रजेंटेशन देकर सभी को हर्षित कर दिया।

जिसमें निर्णायक की भूमिका आशा भंडारी, उज्वला बाफना एवं संगीता भंडारी ने निभाई कार्यक्रम का संचालन कंचन भंडारी द्वारा किया गया।सभी बच्चो को प्रेरणा एवं सहयोग का कार्य समता संस्कार पाठशाला की शिक्षिका आशा भंडारी तथा बर्षा रांका द्वारा किया गया। बच्चो के उत्साह वर्धन हेतु श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया के पदाधिकारी सहित श्रावक श्रविकाए एवं बच्चे उपस्थित थे।
ग्रुप ए में 8 बर्ष तक के बच्चो द्वारा भजन,स्तवन की प्रस्तुति दी गई जिसमें खुश रांका,अक्षिता मुनोत,नायरा रांका,अभिनव भंडारी, सम्यक भंडारी, हितांशी श्री श्री माल आदि ने भाग लिया जिसमे प्रथम अक्षिता मुनोत,द्वितीय अभिनव भंडारी,तृतीय सम्यक भंडारी रहे।

ग्रुप वी जिसमें फैंसी ड्रेस एवं ड्रामे की प्रस्तुति दी गई जिसमें दर्शना कोटेचा,पीहू रांका,ओजस्वी भंडारी,वर्तिका भंडारी,अक्षरा मुनोत,रौनक सांड,अक्षय रांका आदि ने भाग लिया जिसमे प्रथम अक्षय रांका,द्वितीय अक्षरा मुनोत,तृतीय पीहू रांका रहे। ग्रुप सी में पब्लिक स्पीकिंग जिसमें प्रथम आगम रांका,द्वितीय अमम समदडिया रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.