ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

बेटे के कहने पर पिता ने पत्नी का शव फ्रीजर में रखा, मायके पक्ष ने लगाया हत्‍या का आरोप

रीवा। शहर की कोतवाली पुलिस ने रविवार को महिला का शव फ्रीजर से बरामद किया है। महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि महिला की हत्या उसके पति ने की है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतका के बेटे ने पिता को कहा था कि जब तक वह मुंबई से आ नहीं जाता, तब तक मां का अंतिम संस्कार नहीं किया जाए। ऐसे में पिता ने पत्नी का शव फ्रीजर में रख दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला सिटी कोतवाली थाना इलाके के जिउला गांव का है।

सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ उप निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि भरत मिश्रा की पत्नी सुमित्री मिश्रा की मौत गत 30 जून की रात हुई। स्वजन इसकी वजह बीमारी बता रहा है। मुंबई में रहने वाले बेटे हर्ष मिश्रा ने पिता से बात की। कहा कि उसके आने तक मां का अंतिम संस्कार नहीं किया जाए। ऐसे में पिता ने फ्रीजर मंगाकर डेड बॉडी उसमें रख दी। बेटा भी रीवा आ गया है।
मायके पक्ष का आरोप
महिला के भाई अभयराज तिवारी ने बताया है कि बहनोई भरत मिश्रा शराब का आदी है। जिसके कारण शराब पीने को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। उसने ही बहन की हत्या कर दी है। फ्रीजर में शव रखकर गेट पर मातम मना रहा था। हम लोगों को सूचना तक नहीं दी गई। दूसरों के जरिए जानकारी मिली । बेटे को अपनी मां की बीमारी के बारे में पूरी जानकारी है।
जांच में सामने आई बात
पुलिस ने बताया है कि मृतका का शव रखने के लिए लायंस क्लब से फ्रीजर मंगाया गया है। मृतका का मायका सगरा थाना क्षेत्र के समीप मनकहरी गांव में है। उनकी मांग पर संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मायके पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा चुकी उनकी आरोप निराधार हैं। हालांकि शव का पीएम कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.