ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

फर्जी हस्‍ताक्षर से बैंक से लिया 28 लाख का लोन, एक महिला सहित दो आरोपित गिरफ्तार

बुरहानपुर/धाबा। कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर अधिसूचित क्षेत्र की अनुमति बनाने और उसके आधार पर एयू बैंक से 28 लाख रुपये का ऋण लेने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

इनमें बैंक का कर्मचारी बंडू पुत्र सहदेव कामले निवासी शिवाजी नगर लालबाग और बैंक में जमीन बंधक रखकर ऋण लेने वाली सीमा पत्नी भगवान शिवहरे निवासी तुकईथड़ खकनार शामिल हैं। फर्जी अनुमति तैयार करने के लिए सील तैयार करने वाला लोकेश निवासी लालबाग फरार हो गया है।

पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि बैंक और पंजीयन विभाग से नवंबर से अब तक के ऐसे सभी प्रकरणों की जानकारी मांगी गई है, जिनमें कलेक्टर की अनुमति लगा कर ऋण हासिल किया गया है। पुलिस ने सीमा शिवहरे के बैंक खाते को भी फ्रीज करा दिया है। उन्होंने इस मामले में सेवा प्रदाताओं की किसी भी तरह की भूमिका होने से इनकार किया है। सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान ऐसे और कई मामले सामने आ सकते हैं।

बंडू ने लिए थे बीस हजार रुपये

सीमा शिवहरे ने सितंबर 2022 में तुकईथड़ स्थित अपनी जमीन बैंक में बंधक रख कर ऋण लेने के लिए बैंक से संपर्क किया था। खकनार विकासखंड आदिवासी होने के कारण वहां की प्रत्येक भूमि के क्रय-विक्रय अथवा बंधक रखने के लिए कलेक्टर की अनुमति जरूरी होती है। यह अनुमति नहीं होने के कारण उसका ऋण प्रकरण अटक गया था। बैंक के कर्मचारी बंडू ने सीमा से बीस हजार रुपये लेकर यह अनुमति दिलाने का ठेका कर लिया था।

उसने दूसरी महिला के लिए पूर्व में जारी अनुमति में सीमा का नाम लिख कर और फर्जी सील व साइन करके अनुमति दे दी। बैंक ने इसके आधार पर उसे 28 लाख का ऋण भी दे दिया था। सेवा प्रदाना प्रवीण महाजन को अनुमति संदेहास्पद लगी तो उसने संंबंधित अधिकारी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद हुई जांच में फर्जीवाड़े का भांडाफोड़ हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.