कृषि मंत्री पटेल ने अग्निवीर बनकर आए सैनिक का उसे पुष्पहारों से किया स्वागत
खिरकिया / कृषि मंत्री कमल पटेल ने अग्नि वीर बनकर आए अंशुल राजपूत सैनिक का मिठाई खिलाकर साल श्रीपाल पुष्पा हारो से स्वागत किया है दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा नगर पालिका अध्यक्ष भारतीय राजू कॉमेडिया उपस्थित जनों ने स्वागत किया है नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाले किसान के पुत्र का चयन अग्नि वीर भर्ती योजना के तहत आर्मी में हुआ है जब 8 महीने की ट्रेनिंग के बाद अपने घर लौटा तो उसका स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाले भगवान दास बासले के पुत्र अंशुल बासले यह मुकाम हासिल किया है अंशुल का चयन अग्निवीर भर्ती योजना के तहत आर्मी में हुआ है ट्रेनिंग खत्म होने के बाद पहली बार अपने घर आए अंशुल का लोगों ने जोरदार स्वागत किया ढोल नगाड़े के बीच लोगों ने उसका स्वागत कर देश भक्ति और भारत माता के नारे लगाकर हौसला अफजाइ की सैनिक अंशुल ने बताया कि फौज में जाने का बचपन से ही उनका सपना था 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार उनका यह सपना पूरा हुआ उन्होंने उसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि इन्हीं के आशीर्वाद और सहयोग से यह संभव हो पाया है इस दौरान कई लोग शामिल थे