कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं
देखी
हरदा/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिला प्रशासन की टीम सभी आवश्यक तैयारियां कर रही है । शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग तथा पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने अपर कलेक्टर डॉ नागार्जुन बी. गोड़ा के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कॉलेज परिसर में वाहन पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए, और पार्किंग स्थल देखा।
कलेक्टर श्री गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने हरदा एवं टिमरनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए तैयार किए जा रहे मतगणना हॉल को देखा । उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्र की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी मशीन रखने के लिए तैयार किए जा रहे स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सुभाष पाटिल को मतगणना स्थल के चारों ओर बेरीकेटिंग कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मतगणना स्थल पर अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट बनाने के निर्देश दिए।